Friday 22nd of November 2024

UP: लापरवाही बरतने पर IAS-PCS समेत 4 अफसर सस्पेंड, RSS से जुड़े शख्स की जमीन पैमाइश लटकाई थी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 14th 2024 11:04 AM  |  Updated: November 14th 2024 11:04 AM

UP: लापरवाही बरतने पर IAS-PCS समेत 4 अफसर सस्पेंड, RSS से जुड़े शख्स की जमीन पैमाइश लटकाई थी

ब्यूरो: UP: प्रदेश की योगी सरकार ने लापरवाही बरतने पर अधिकारियों पर सख्ती दिखाई है। लखीमपुर खीरी में खेत की पैमाइश लटकाए रखने पर एक आईएएस और तीन पीसीएस अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। सरकार की तरफ से इस बारे में बुधवार, 13 नवंबर को जानकारी दी गई। संघ से जुड़े पुराने कार्यकर्ता की जमीन नापने में टालमटोल करने का आरोप है। यह प्रकरण 6 वर्षों से लंबित था।

      

जानकारी के मुताबिक, उस अवधि में जितने भी अधिकारी तैनात थे, सबके विरुद्ध कार्रवाई हुई है। वर्तमान में वे अलग-अलग जिलों में तैनात थे। इन तीनों अधिकारियों को राजस्व परिषद से संबद्ध कर दिया गया है। शासन ने आईएएस अधिकारी व अपर आयुक्त लखनऊ मंडल धनश्याम सिंह को निलंबित कर दिया है। पीसीएस अधिकारियों में बाराबंकी के एडीएम (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, झांसी के नगर मजिस्ट्रेट विधेश सिंह, और बुलंदशहर की एसडीएम रेनु को निलंबित किया गया है। इन चारों अधिकारियों ने लखीमपुर खीरी में अपनी तैनाती के दौरान RSS नेता की जमीन पैमाइश के मामलों में टालमटोल की।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network