प्रदेश के बाराबंकी जिले के बदोसराय क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक हादसे में तीन बच्चों समेत चार लोगों की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हो गयी। बाद में कार पेड़ से जा टकराई। मृतकों की पहचान मोहम्मद खालिद (14), मोहम्मद शाह (14), मोहम्मद रेहान (14) और मोहम्मद रईस (18) के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक वे सुबह एक स्थानीय मस्जिद में नमाज के लिए गए थे और घर लौट रहे थे, तभी कार उनके ऊपर चढ़ गई। घायलों को सिरौली गौसपुर के अस्पताल में ले जाया गया है जहां खालिद, रेहान और शाह को मृत घोषित कर दिया गया.
गंभीर रूप से घायल रईस को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर कारों की टक्कर में दंपती, बेटे की मौत
सड़क दुर्घटना के एक अन्य मामले में बुधवार को लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर दो कारों की आमने-सामने टक्कर होने से एक दंपति और उनके बेटे की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक हादसा लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मानिकपुर थाना क्षेत्र के रहमत अली का पुरवा गांव में हुआ।
मृतकों की पहचान राहुल श्रीवास्तव (35), उनकी पत्नी प्राची (30) और बेटे अर्शदीप (10) के रूप में हुई है। उनकी बेटी अव्या (3) गंभीर रूप से घायल हो गई है और दूसरी कार में सवार एक यात्री को भी चोटें आई हैं।