Sun, Sep 24, 2023

लखनऊ कोर्ट शूटआउट: लापरवाही बरतने के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी विजय यादव

By  Shagun Kochhar -- June 9th 2023 03:43 PM
लखनऊ कोर्ट शूटआउट: लापरवाही बरतने के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी विजय यादव

लखनऊ कोर्ट शूटआउट: लापरवाही बरतने के आरोप में 7 पुलिसकर्मी सस्पेंड, 14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी विजय यादव (Photo Credit: File)

लखनऊ: संजीव जीवा की कोर्ट रूम में हुई हत्या के मामले में 7 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए 7 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी.


इन पुलिस कर्मियों पर थी कोर्ट परिसर में एंट्री से पहले चेकिंग की जिम्मेदारी

जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में इन पुलिसकर्मियों की लापरवाही सामने आई. पुलिस उपायुक्त ने बताया कि ये पुलिस कर्मचारी कोर्ट परिसर में एंट्री करने वाले लोगों की चेकिंग कर रहे थे. जिसके बावजूद ये घटना हुई. इस लापरवाही के चलते इन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है.


ये हैं उन 7 पुलिस कर्मचारियों के नाम

हेड कांस्टेबल सुनील दुबे, मोहम्मद खालिद, अनिल सिंह, सुनील श्रीवास्तव, कांस्टेबल धर्मेंद्र और निधि देवी को निलंबित कर दिया गया है.


14 दिन की न्यायिक हिरासत में आरोपी विजय यादव

वहीं केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर पहुंचे सीजेएम के सामने आरोपी विजय यादव को पेश किया गया. सीजेएम ने केजीएमयू ट्रामा सेंटर में आकर हत्या आरोपी विजय यादव का बयान लिया. जिसके बाद आरोपी विजय यादव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. अस्पताल में इलाज के दौरान ही विजय की न्यायिक हिरासत शुरू हो जाएगी. वहीं इलाज के बाद विजय यादव को हॉस्पिटल से सीधा लखनऊ जेल भेजा जाएगा.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो