Saturday 23rd of November 2024

77वां स्वतंत्रता दिवस: सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, 52 सेकेंड के लिए थम गया पूरा शहर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 15th 2023 11:13 AM  |  Updated: August 15th 2023 01:12 PM

77वां स्वतंत्रता दिवस: सीएम योगी ने फहराया तिरंगा, हेलीकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा, 52 सेकेंड के लिए थम गया पूरा शहर

लखनऊ: 77 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर झंडारोहण किया. झंडारोहण के बाद पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान हुआ. 52 सेकेंड के लिए पूरा शहर थम गया. साथ ही हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की गई.

19 प्रमुख चौराहों पर रेड हुआ सिग्नल 

राष्ट्रगान के दौरान 19 प्रमुख चौराहों पर सिग्नल रेड रहा. वहीं दो मिनट के लिए पूरे शहर का ट्रैफिक थम गया. राष्ट्रगान का प्रसारण शहर में एलईडी स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट सिटी में लगे आईटीएमएस के जरिए किया गया. जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा हर चौराहे पर एक नोडल अधिकारी को तैनात था. वहीं 5 मिनट पहले सायरन बजा कर अलर्ट करवाया गया. इसी दौरान सीएम ने पंच प्रण की शपथ भी दिलाई. वहीं पूरे शहर में 19 चौराहों पर राष्ट्रगान का लाइव टेलीकास्ट किया गया.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने झंडारोहण के बाद संबोधन दिया. उन्होंने कहा कि अमर सपूतों का स्मरण और उन्हें नमन करते हुए प्रदेशवासियों की तरफ से श्रद्धांजलि देता हूं. सीएम ने कहा कि आगामी 25 साल की अमृतकाल की कार्ययोजना हमारा इंतजार कर रही है. आजादी के 100 साल पर हमें कैसा भारत चाहिए इसके लिए एक संकल्प जरूरी है. वहीं आज कलाकारों ने भी एक भारत श्रेष्ठ भारत की परिकल्पना पर झांकी दिखाई. 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज कल हम सब नए भारत का दर्शन कर रहे हैं. हमने कभी भी धरती को जमीन का टुकड़ा नहीं माना है. हमने धरती को मां के रूप में माना है. हजारों साल की पुरानी परंपरा पर हम गौरव महसूस करते हैं. वेशभूषा खान पान सब अलग होने के बावजूद सब एक हैं. तमिलनाडु में पैदा हुआ इंसान उत्तर में सीमा को सुरक्षित करते हुए बलिदान हो जाता है. भारत की विरासत की रक्षा करना हर भारतीय की जिम्मेदारी है.

6 सालों में उत्तर प्रदेश ने भी बड़े स्तर पर प्रगति की- सीएम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम भारतवासियों के लिए गर्व की बात है कि आज जी20 की अगुवाई भारत कर रहा है. उत्तर प्रदेश के अलग अलग जिलों में जी 20 के 11 इवेंट होंगे. हम सब ने देखा है कि 9 सालों ने देश में अलग अलग क्षेत्र में विकास किया है. 6 सालों में उत्तर प्रदेश ने भी बड़े स्तर पर प्रगति की है. आज उत्तर प्रदेश के पास पहचान की समस्या नहीं है. आज प्रदेश में कानून व्यवस्था मजबूत है.  

उत्तर प्रदेश में लोग पहले आना नहीं चाहते थे, आज उसी उत्तर प्रदेश में 36 लाख करोड़ के निवेश प्राप्त हो रहे हैं. जोकि आने वाले समय में 1 करोड़ नौजवानों को नौकरी और रोजगार देंगे. सीएम ने कहा कि स्किल डेवलपमेंट में उत्तर प्रदेश के युवाओं को जोड़ा जा रहा है. उत्तर प्रदेश में आज कानून व्यवस्था पर कोई सवाल नहीं उठा सकता है. 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network