Sunday 4th of May 2025

प्रदेश में अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर एक्शन, भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों पर गरजा बुलडोजर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  May 03rd 2025 02:20 PM  |  Updated: May 03rd 2025 02:20 PM

प्रदेश में अवैध मदरसों और अतिक्रमण पर एक्शन, भारत-नेपाल सीमा से सटे जिलों पर गरजा बुलडोजर

ब्यूरो: UP NEWS: सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उत्तर प्रदेश में भी शुक्रवार को नेपाल सीमा से सटे इलाकों में बिना मान्यता से संचालित धार्मिक स्थलों और अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई। सरकार ने इस दौरान पीलीभीत, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और महाराजगंज में विशेष अभियान चलाया। श्रावस्ती और महाराजगंज में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त किया गया।

 

बलरामपुर में प्रशासन की कार्रवाई के तहत अब तक छह मदरसे सील किए गए और 20 अवैध निर्माण ध्वस्त किए गए। इसी तरह सिद्धार्थनगर में 17 अवैध मदरसों के खिलाफ कार्रवाई की गई। पीलीभीत में 77 अवैध धार्मिक स्थल और 7 अवैध मदरसे ध्वस्त किए गए। स्थानीय प्रशासन का दावा है कि मानक विहीन पाए जाने पर 20 मदरसे सील किए गए। इसके अलावा दो मदरसों को कागजी कार्रवाई जमा करने के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया था, लेकिन वे कागजी कार्रवाई जमा नहीं कर पाए। भगहा कला, भचखिया और नंद महरा गांवों में तीन गैर मान्यता प्राप्त मदरसे बंद पाए गए।

 

नेपाल सीमा से सटे जिलों में त्वरित कार्रवाई

गुरुवार तक बहराइच जिले में भारत-नेपाल सीमा से सटे 384 अतिक्रमणों की पहचान की गई है। राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम शेष 241 अतिक्रमणों को हटाने का काम कर रही है, जिनमें से 143 को पहले ही हटाया जा चुका है। अब तक छह अनधिकृत मदरसे बंद किए जा चुके हैं।

सिद्धार्थनगर के जिला प्रशासन ने बताया कि जिले में नेपाली सीमा के 10 किलोमीटर अंदर तक चार अवैध धार्मिक स्थल और 17 अवैध मदरसे समेत 21 अतिक्रमणों की पहचान की गई है। जिला प्रशासन की ओर से 20 अतिक्रमणों को नोटिस भेजा गया है और एक को हटाया गया है। श्रावस्ती में 53 मदरसे सील किए गए हैं। भिनगा तहसील के भरथा रोशनगढ़ गांव में अवैध धार्मिक स्थल को ढहा दिया गया तथा 151 मदरसों को बेदखल करने की कार्रवाई की गई।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network