Sunday 4th of May 2025

अमूल-मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए फुल क्रीम और टोंड दूध के रेट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  May 03rd 2025 01:27 PM  |  Updated: May 03rd 2025 01:27 PM

अमूल-मदर डेयरी के बाद अब पराग ने भी बढ़ाए दूध के दाम, जानिए फुल क्रीम और टोंड दूध के रेट

ब्यूरो: UP NEWS: देशभर में दूध की कीमतों में हुई बढ़ोतरी का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। अमूल और मदर डेयरी के बाद लखनऊ मिल्क यूनियन (पराग) ने भी अपने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं। बढ़ी हुई कीमतें शनिवार से लागू हो गई हैं। लखनऊ मिल्क यूनियन के महाप्रबंधक विकास बालियान के मुताबिक, दूध उत्पादन, भंडारण और वितरण लागत में बढ़ोतरी के चलते यह फैसला लिया गया है।

  

बढ़ी हुई कीमतें क्या होंगी?  

फुल क्रीम दूध का एक लीटर पैक अब 68 रुपये की जगह 69 रुपये में मिलेगा। वहीं, आधा लीटर फुल क्रीम दूध 34 रुपये की जगह 35 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा टोंड दूध की कीमतों में भी बदलाव हुआ है। आधा लीटर अब 28 रुपये की जगह 29 रुपये में मिलेगा और इसकी एक लीटर की पैकिंग 56 रुपये की जगह 57 रुपये में मिलेगी। इसके अलावा, रेगुलर दूध के दाम भी बढ़ गए हैं। आधा लीटर दूध अब 31 रुपये की जगह 32 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा, 5 लीटर वाले पैक की कीमत 280 रुपये से बढ़कर 290 रुपये हो गई है।

  

यह याद रखना ज़रूरी है कि मदर डेयरी और अमूल ने पहले भी अपने दूध के दाम 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ाए थे। इसका असर अब उत्तर भारतीय उपभोक्ताओं पर साफ़ दिखाई दे रहा है। जानकारों का मानना है कि आने वाले समय में दही, पनीर और घी जैसे दूध उत्पादों की कीमतें भी बढ़ सकती हैं, जिससे आम लोगों की जेब पर और भी असर पड़ेगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network