Friday 22nd of November 2024

शातिर बदमाश की मौत के बाद पत्नी ने संभाली गैंग की कमान, दिन में रेकी कर रात में देती थी घटनाओं को अंजाम, दो गिरफ्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  June 22nd 2023 10:52 AM  |  Updated: June 22nd 2023 10:52 AM

शातिर बदमाश की मौत के बाद पत्नी ने संभाली गैंग की कमान, दिन में रेकी कर रात में देती थी घटनाओं को अंजाम, दो गिरफ्तार

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में बंद घरों को निशाना बना कर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि दिन में वैगनआर कार से रेकी के बाद रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गैंग के मुख्य आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं। जिनकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है।

एडीसीपी शशांक सिंह के मुताबिक सरोजिनी नगर पुलिस टीम ने मासूम और अबूजर नाम के दो आरोपियों को सुलभ आवास कॉलोनी ब्लू डॉट चौराहा के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी चोरी किए गए माल का बंटवारा करने और नई चोरी की योजना बनाने के लिए पहुंचे थे। तभी पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली और पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी मासूम और अबूजर एक गैंग के लिए काम करते हैं, जो दिन में रेकी के बाद रात में चोरी की वारदात को अंजाम देती है। गैंग की सरगना आलिया और उसका साथी अनवर है। 

फिलहाल लखनऊ पुलिस ने सहादतगंज इलाके के रहने वाले मासूम और ठाकुरगंज इलाके के रहने वाले अबूजर को गिरफ्तार कर करीब दो लाख रुपए की ज्वेलरी और एक एलईडी टीवी के साथ मिक्सी मशीन बरामद की है। यह सामान आरोपियों ने अलग-अलग घरों से चुराया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही गैंग के सरगना आलिया और उसके साथियों की तलाश जारी है। 

बीते 16 जून की रात आरोपी सरोजनी नगर थाना क्षेत्र के गौरी बाजार इलाके में एक सर्राफा व्यवसायी के दुकान में चोरी करने पहुंचे थे। लेकिन इलाके में पुलिस की सक्रियता और लोगों की चहलकदमी के कारण वारदात को अंजाम देने में असफल हो गए। सर्राफा व्यवसाई राजेंद्र सोनी ने मामले की शिकायत सरोजनी नगर पुलिस से की। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि सर्राफा व्यवसाई की दुकान में चोरी का प्रयास करने वाले आरोपी उसी इलाके में किसी नई चोरी की योजना बना रहे हैं। तभी पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। 

जानकारी के मुताबिक गैंग की सरगना आलिया का पति आमिर उर्फ बबलू लखनऊ के ही ठाकुरगंज इलाके में रहता था। बबलू भी शातिर बदमाश था। जिसकी सड़क हादसे में कुछ महीनों पहले ही मौत हो गई। पति की मौत के बाद पत्नी ने गैंग की कमान संभाली और गैंग से जुड़े हुए सदस्यों को एकजुट कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने लगी। आलिया की गैंग से जुड़े सदस्य पहले राय की करते थे, फिर रात में आलिया उनके साथ चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए जाती थी। फिलहाल पुलिस आलिया और आलिया के साथियों की तलाश कर रही है। 

पुलिस के मुताबिक लखनऊ के सहादतगंज, चौक, बाजार खाला, ठाकुरगंज, सरोजनी नगर, कृष्णा नगर समेत कई थानों में आरोपियों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। आरोपियों ने कृष्णा नगर इलाके में एक महिला सिपाही के घर को भी निशाना बनाया था। पुलिस का दावा है फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network