ज्योति मौर्या केस के बाद इस दरोगा पर लगा 'बेवफाई' का इल्जाम, पत्नी बोली- 15 सालों से चल रहा इनका अफेयर
वाराणसी: बीते दिनों एसडीएम ज्योति मौर्या और उनके पति के बीच के विवाद ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी. वहीं लोगों के जहन से ये मामला उतरा भी नहीं था कि एक के बाद एक ऐसे मामले सामने आ रहे हैं. ज्योति के बाद बस्ती जिले से ऐसा ही केस सामने आया. वहीं अब वाराणसी में एक महिला ने अपने दरोगा पति पर बेवफाई का इल्जाम लगाया है. यहां पढ़ें पूरा मामला.
मामला वाराणसी का है. जहां एक दरोगा की पत्नी ने पति पर बेवफाई का इल्जाम लगाया है. महिला ने इसकी शिकायत वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस के एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी से की है.
महिला ने लगाए गंभीर इल्जाम
महिला ने अपनी शिकायत में बताया है कि वो प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र की निवासी है और उसके पति लखनऊ के रेडियो विभाग में तैनात हैं. दरोगा की पत्नी का आरोप है कि उसके पति और चंदौली के महिला थाने में तैनात महिला दीवान का अफेयर चल रहा है. महिला दीवान तलाकशुदा है. महिला ने बताया कि बनारस में रहने वाली और चंदौली में तैनात महिला दीवान का करीब 15 सालों ने प्रेम प्रसंग चल रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि उन्हें 12 सालों से अपने पति के अफेयर के बारे में जानकारी थी. महिला ने कहा कि उन्होंने अपने पति को समझाने और परिवार बचाने की लाख कोशिशें की, लेकिन वो नहीं माने. उन्होने बताया कि मैंने सबूत के तौर पर सीसीटीवी फुटेज भी दिया है. जिसमें पति दीवान के घर आते जाते और उसे लेकर लखनऊ में घूमते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें अगले 4 महीने में दरोगा रिटायर होने वाला है.
जांच के बाद होगी कार्रवाई- एडीसीपी
वहीं महिला अपराध एडीसीपी ममता रानी ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही हैं. महिला ने एडीसीपी को बताया कि 12 साल पहले दोनों एक साथ प्रयागराज में तैनात थे तभी से प्रेम परवान चढ़ा और अब बेवफाई तक पहुंच गया है. वह अक्सर लखनऊ जाती है, जिसका सीसीटीवी फुटेज है. इसपर एडीसीपी महिला अपराध ममता रानी ने बताया कि मामला सामने आया है पीड़िता ने शिकायत की है. दोनों पक्षों को कार्यालय बुलाया गया है और मौके पर पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.