Sunday 5th of January 2025

अखिलेश यादव ने किया दिलजीत दोसांझ का बचाव, हेटर्स को दिया करार जवाब

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 03rd 2025 12:00 PM  |  Updated: January 03rd 2025 12:00 PM

अखिलेश यादव ने किया दिलजीत दोसांझ का बचाव, हेटर्स को दिया करार जवाब

ब्यूरो: Akhilesh Yadav: पंजाबी गायक दिलजीत दोसांझ ने नए साल के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी। दिलजीत और पीएम मोदी की मुलाकात को लेकर सियासी गलियारों में भी चर्चाएं तेज हैं। इन चर्चाओं में अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव का नाम भी जुड़ गया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दिलजीत का एक वीडियो शेयर कर हेटर्स को करारा जवाब दिया।

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "नए जमाने और नई पीढ़ी की अपनी एक अलग थिरकन होती है, अपनी अलग धड़कन होती है क्योंकि उनमें आशा और प्रगति की भावना होती है। सकारात्मक लोग उनकी ऊर्जा और उत्साह से सच में प्रेरणा लेते हैं। कुछ लोग दिखावे के लिए ही सही, इनका साथ देते दिखते हैं; लेकिन जो लोग घोर रूढ़िवादी होते हैं या किसी ‘एहसास-ए-कमतरी’ के शिकार होते हैं, वो युवा पीढ़ी की प्रचलित संस्कृति और आधुनिकता के घोर विरोधी होते हैं, ऐसे लोगों की सोच उनके वचन और विनाशात्मक गतिविधियों में दिखाई देती है। गीत-संगीत की सरहद नहीं होती, न ही बाड़े!"

आपको बता दें कि पीएम मोदी ने इंस्टाग्राम पर दिलजीत से हुई मुलाकात का एक वीडियो शेयर कर लिखा, "एक बहुत ही यादगार बातचीत, दिलजीत दोसांझ के साथ बहुत अच्छी बातचीत हुई, वह वास्तव में बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उनमें प्रतिभा और परंपरा का मिश्रण है। हम संगीत, संस्कृति और बहुत कुछ के जरिए जुड़े हुए हैं।"

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network