Thursday 16th of October 2025

अखिलेश यादव की मांग: चीन पर टैरिफ लगाए भारत, अमेरिका से ले सबक

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  October 15th 2025 09:23 PM  |  Updated: October 15th 2025 09:23 PM

अखिलेश यादव की मांग: चीन पर टैरिफ लगाए भारत, अमेरिका से ले सबक

Lucknow: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान को एक बार फिर Y श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस फैसले पर पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आजम खान को सुरक्षा मिलनी ही चाहिए। अखिलेश यादव ने बुधवार, 15 अक्टूबर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश सरकार पर कई मुद्दों को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने पुलिस व्यवस्था, एनकाउंटर नीति, किसान हित, और स्वदेशी अभियान जैसे विषयों पर सरकार की आलोचना की।

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि प्रदेश में पुलिस का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह पुलिस मदद के लिए है या हत्या के लिए?” एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि यदि इससे कानून व्यवस्था सुधरती है, तो अखिलेश दुबे का एनकाउंटर क्यों नहीं हुआ।

किसानों के मुद्दे पर सरकार को घेरा

सपा प्रमुख ने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार किसानों की जमीन और फसल की लूट में लगी है। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने हमेशा किसानों की भलाई के लिए काम किया, लेकिन अब कोई मददगार नहीं बचा है।

फेसबुक पेज ब्लॉक होने का आरोप

अखिलेश यादव ने दावा किया कि उनका फेसबुक पेज इसलिए ब्लॉक किया गया क्योंकि उन्होंने पत्रकारों पर कथित दबाव की बात कही थी। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि “काऊ टूरिज्म नहीं, सांड टूरिज्म शुरू कर देना चाहिए।”

चीन पर टैरिफ लगाने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार के स्वदेशी अभियान पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि सरकार वास्तव में स्वदेशी को बढ़ावा देना चाहती है, तो चीन से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ लगाया जाना चाहिए, जैसा अमेरिका ने किया।

नदी सफाई नहीं, बजट सफाई का आरोप

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने गोमती और वरुणा नदियों की सफाई के लिए मॉडल तैयार किया था, लेकिन मौजूदा सरकार नदियों की बजाय बजट साफ कर रही है।

बीजेपी पर तीखा हमला

अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि वह “सफेद टेबल पर बैठकर काला झूठ बोलती है।” उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश को खुशहाली की राह पर लाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network