ब्यूरो(जय कृष्ण): उत्तर प्रदेश के पूर्वी तथा पश्चिमी इलाकों में कई जगह हल्की व कही मध्यम, कुछ जगह भारी बारिश हो रही है। बारिश का यह सिलसिला अभी 48 घंटे और जारी रहेगा। इस दौरान कानपुर, इटावा, झांसी, हरदोई सहित कई जिलों में भारी बारिश होने से जलभराव की समस्या भी सामने आई। मानसून की पहली बारिश ने ही नगर निगम और जल निकासी के तमाम दावों की पोल खोल दी है।
पिछले दो-तीन दिनों से उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश से जहां आम जनमानस को भीषण गर्मी से राहत मिली है, वहीं दूसरी तरफ जलभराव जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है। फिलहाल, मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश में आने वाले तीन चार दिनों तक कहीं हल्की व कई भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विज्ञान विभाग ने उत्तर प्रदेश के बहराइच, बलरामपुर, बरेली, बिजनौर, कुशीनगर, महाराजगंज, मुरादाबाद, रामपुर, श्रावस्ती, सहारनपुर, सिद्धार्थ नगर व आसपास के जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को आगरा, अंबेडकर नगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बहराइच, बलिया, बलरामपुर, एबांदा, बस्ती, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया इटावा फतेहपुर गाजीपुर गोंडा, गोरखपुर, हमीरपुर, जालौन, जौनपुर, झांसी, कौशांबी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, ललितपुर, महाराजगंज, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मऊ, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज, संत कबीर नगर, संत रविदास नगर, सिद्धार्थनगर, सीतापुर, सोनभद्र, श्रावस्ती, मुजफ्फरनगर पीलीभीत रामपुर संभल, शाहजहांपुर, शामली, वाराणसी के आसपास के जिलों में गरज चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
कैसा है लखनऊ का तापमान?
राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को सुबह से ही आसमान साफ है। कुछ जगहों पर बादलों की आवाजाही रही, लेकिन दोपहर बाद तेज धूप निकली। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे। अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। जो कि सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस अधिक है। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार शनिवार को राजधानी लखनऊ में एक या दो स्थान पर हल्की बारिश हो सकती है। अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि शनिवार को उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में गरज चमक के साथ कहीं हल्की व कही भारी बारिश होने के साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। आने वाले 3-4 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।