Sunday 13th of April 2025

प्रदेश में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में गिरेंगे; जानें अपने जिले का हाल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 12th 2025 11:17 AM  |  Updated: April 12th 2025 11:17 AM

प्रदेश में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट, कई जिलों में गिरेंगे; जानें अपने जिले का हाल

ब्यूरो: Uttar Pradesh Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले दो दिनों से मौसम में आए अचानक बदलाव ने जहां गर्मी से कुछ राहत दी है, वहीं किसानों की फसलों को इससे काफी नुकसान हुआ है। पिछले 48 घंटों में यूपी के कई जिलों में तेज आंधी, बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की पकी फसलें तबाह हो गई हैं। मौसम विभाग द्वारा शनिवार को प्रदेश के 60 से अधिक क्षेत्रों में बारिश और तेज हवाओं के लिए ऑरेंज सिग्नल जारी किए जाने के बाद किसान चिंतित हैं।

 

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों क्षेत्रों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। इस दौरान तेज धूल भरी आंधी, भारी बारिश और गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ स्थानों पर गरज और बिजली गिरने के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। पूर्वी संभाग में आने वाले दिनों में बारिश जारी रहेगी। हालांकि, रविवार से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।

 

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

यूपी में आज बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, शाहजहाँपुर, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराईच, बाराबंकी, लखनऊ, श्रावस्ती, गोंडा, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, गोरखपुर और बलिया में कई स्थानों पर गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है।

 

इसके साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, एटा, कासगंज, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, औरैया, जालौन, झाँसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर, उन्नाव, रायबरेली, फ़तेहपुर, बांदा, अमेठी, सुल्तानपुर, आज़मगढ़ और गाज़ीपुर में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है। आज भी प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले गुरुवार को हुई बारिश से तापमान में गिरावट आई है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network