ब्यूरो: Aligarh: सुप्रीम कोर्ट ने बीते महीने एक आदेश में कहा था कि किसी भी धार्मिक स्थल के परिवर्तन की मांग वाली याचिकाओं पर सुनवाई पर फिलहाल रोक लगे। दूसरी तरफ अब संभल के बाद अलीगढ़ की जामा मस्जिद का मामला भी कोर्ट पहुंच गया है।
अलीगढ़ के आरटीआई एक्टिविस्ट केशवदेव गौतम ने अलीगढ़ की जिला अदालत में जामा मस्जिद को हिंदू किला बता कर याचिका दायर की है। याचिका में दावा किया गया है कि जामा मस्जिद के पास ओम का निशान मौजूद है, साथ ही याचिका में दावा किया गया है कि अलीगढ़ की जामा मस्जिद में हिंदुओं का बाला ए किला है।
याचिका में याचिकर्ता की तरफ से दावा किया गया है कि जामा मस्जिद के नाम से ASI के पास कोई संपत्ति नहीं दर्ज है। याचिका में दावा किया गया है कि किला ASI की तरफ से नोटिफाई है, इसके टीले के अवशेष बौद्ध स्तूप या मंदिर में मेल खाते हैं। याचिका में यह भी दावा किया गया है कि जामा मस्जिद असल में हिंदुओं का किला है जिस पर भूमाफियाओं ने धर्म विशेष के नाम पर अवैध कब्जा कर रखा है और आसपास की दुकान व मकान से किराया वसूल कर संपत्ति का दुरुपयोग किया जा रहा है।