ब्यूरो: UP News: अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला अपनी बेटी की शादी से ठीक दस दिन पहले अपने ही होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई। अब दोनों ने थाने में आत्मसमर्पण कर दिया है। मामला थाना मडराक क्षेत्र का है।
पूरा मामला अलीगढ़ जिले के थाना मडराक क्षेत्र के गांव मनोहरपुर कायस्थ का है, जहां एक युवती की शादी 16 अप्रैल को दादों क्षेत्र के युवक राहुल से तय हुई थी। शादी के कार्ड छप चुके थे, रिश्तेदारों को न्यौते भेजे जा चुके थे। लेकिन 6 अप्रैल को एक ऐसा मोड़ आया जिसने सभी को चौंका दिया। युवती की मां सपना ही होने वाले दामाद राहुल के साथ फरार हो गई। परिजनों का आरोप है कि वह तीन लाख पचास हजार रुपये नकद और लाखों के जेवर भी साथ ले गई।
पुलिस ने मामले में कई जगह दबिश दी, लेकिन बुधवार को दोनों खुद मडराक थाने पहुंचे और आत्मसमर्पण कर दिया। सपना का कहना है कि उसका पति शराब पीकर मारता था और बेटी भी आए दिन झगड़ा करती थी, इसलिए उसने यह कदम उठाया। महिला ने कहा कि जब वह बाहर पहुंची तो सोशल मीडिया पर हंगामा देखा और फिर खुद ही वापस लौट आई। अब वह राहुल के साथ ही रहने का मन बना चुकी है। वहीं राहुल ने भी प्रेम संबंध स्वीकार करते हुए शादी की बात कही है।
परिवार ने लगाए गंभीर आरोप?
परिवार ने महिला पर गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला का भाई बिन्नू और देवर दिनेश कहते हैं कि सपना ने पूरे परिवार की इज्जत को मिट्टी में मिला दिया। उन्होंने साफ कहा कि अब न तो वे सपना को घर में घुसने देंगे और न ही कोई रिश्ता रखेंगे। दामाद राहुल ने भी अपनी बात रखी और कहा कि सपना ने उससे कहा था कि अगर वह बस स्टैंड अलीगढ़ नहीं पहुंचा, तो वह जान दे देगी। सपना का आरोप था कि उसका परिवार उसे प्रताड़ित कर रहा था, इसीलिए राहुल उसे अपने साथ ले गया।
क्या बोला राहुल?
उसने मुझे कहा था कि अगर मैं बस स्टैंड अलीगढ़ नहीं पहुंचा तो वह मर जाएगी। मैं पहुंचा और फिर हम लखनऊ, वहां से मुजफ्फरपुर और फिर उत्तराखंड जाने की तैयारी में थे। सपना के परिवार ने उसे टॉर्चर किया, इसलिए मैं उसे लेकर चला गया। उसके ससुराल वाले उसे मारते-पीटते थे, गालियाँ देते थे, ये सब मुझसे देखा नहीं गया।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। सास और दामाद का यह अनोखा प्रेम प्रसंग अब अलीगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। देखना होगा कि आगे क्या होता है — प्यार की जीत या रिश्तों की हार।