अंबेडकरनगर: देशभर में धूमधाम से 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. हर कोई अपने अलग अंदाज में देश की आजादी को याद कर रहा है. वहीं यूपी के अंबेडकरनगर में 500 मीटर के तिरंगे के साथ यात्रा निकाल कर आज का पर्व मनाया गया.
देश की आजादी के पर्व को मनाया के लिए अंबेडकरनगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई. ये यात्रा जिला मुख्यालय से निकली गई. वहीं खास बात ये रही की इस यात्रा में 500 मीटर का तिरंगे लेकर छात्र निकले. वहीं तिरंगा यात्रा में झांकियां भी निकाली गई, जो कि लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी.
झांकियों में चंद्रयान, भारत माता, सरस्वती माता, शहीद भगत सिंह, सुखदेव और डॉ अम्बेडकर की झांकी शामिल रही. वहीं छात्रों ने वंदे मातरम के जोरदार नारे लगाए. जिससे माहौल देशभक्ति के रंग में रंग गया. वहीं इस बीच देशभक्ति के गूंज रहे गीतों ने भी खूब समां बांधा. वहीं इस यात्रा को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी. जहां-जहां से यात्रा गुजर रही थी, लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था.