Saturday 23rd of November 2024

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फर्ज़ी वीजा के साथ अमेरिका नागरिक गिरफ़्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Mohd. Zuber Khan  |  March 30th 2023 08:11 AM  |  Updated: March 30th 2023 08:13 AM

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फर्ज़ी वीजा के साथ अमेरिका नागरिक गिरफ़्तार

महाराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद की भारत-नेपाल की सोनौली सीमा पर इमिग्रेशन की टीम ने फर्ज़ी वीज़ा के साथ एक अमेरिकन नागरिक को गिरफ़्तार करने में कामयाबी हांसिल कर ली है। सोनौली पुलिस ने पकड़े गए अमेरिकन नागरिक एरिक डेनियल बैकविथ के ख़िलाफ़ धारा 419, 420, 467, 468, 471, व 14 विदेशी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के गिरफ़्त में पकड़ा गया अमेरिकी नागरिक सोनौली सीमा से ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से बनाए गए फर्ज़ी वीज़ा दिखाकर नेपाल जाने के फिराक़ में था। दरअसल पकड़े गए अमेरिकन नागरिक एरिक डैनियल बैकविथ का वीज़ा और पासपोर्ट की अवधि समाप्त हो गई थी, जिसके बाद उसने किसी मोबाइल ऐप की मदद से वीज़ा एक्सपायरी डेट को परिवर्तित की और सोनौली इमिग्रेशन के माध्यम से नेपाल जाने की कोशिश की, जिसमें वो असफ़ल रहे । 

जानकारी के मुताबिक़ सोनौली सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अमेरिकन नागरिक से पूछताछ में जुटी हुई हैं। सूत्रों की मानें तो पुलिस ऐसे क़यास लगा रही है कि हो सकता है कि गिरफ़्तार किया गया अमेरिकी नागरिक ग़ैरक़ानूनी, अंसवैधानिक या अलोकतांत्रिक कामों में शामिल रहा हो, ऐसे में मुक़म्मल तहक़ीक़ात के बाद ही तस्वीर साफ़ हो पाएगी।

- PTC NEWS
PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network