ब्यूरो: UP NEWS: मशहूर पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और कॉमेडियन समय रैना विवाद के बीच उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने लखनऊ में आयोजित एक और कॉमेडियन के शो पर रोक लगाने की मांग की है। अपर्णा यादव ने शनिवार को लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने वाले कॉमेडियन अनुभव सिंह बस्सी के शो पर रोक लगाने को कहा है। उन्होंने कहा कि अनुभव बस्सी के शो में अक्सर अश्लील टिप्पणियां की जाती हैं।
राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने इस मामले में यूपी के डीजीपी को पत्र लिखकर लखनऊ में होने वाले शो पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि उनके शो में अक्सर महिलाओं को लेकर अभद्र टिप्पणियां की जाती हैं। इस तरह के अभद्र शो पर रोक लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में सीएम योगी से भी बात करेंगी।
अपर्णा यादव ने कहा कि बस्सी लोगों को हंसाने के नाम पर माताओं, बहनों को गालियां देते हैं। इससे देश के लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता है। उनके कई वीडियो यूट्यूब पर हैं जिसमें इस तरह की बातें करते हैं। भारतीय न्याय संहिता की धारा 294 में अश्लीलता को लेकर अपराध का वर्गीकरण किया गया है, जिसमें सेक्शन 294 में किसी भी कारोबार में अश्लीलता को अपराध माना गया है। उन्होंने कहा कि इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में सीएम योगी के भी कई कार्यक्रम होते हैं जो प्रदेश के विकास को गति देने वाले होते हैं। ऐसी जगह पर ये कार्यक्रम नहीं होने चाहिए।
आपको बता दें कि इन दिनों कॉमेडियन समय रैना के इंडियाड गॉट लेटेंट शो में पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया के आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवाद मचा हुआ है, जिसके बाद समय रैना, अपूर्वा मखीजा और रणवीर अल्लाहबादिया समेत कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।