Saturday 15th of March 2025

संभल जामा मस्जिद पहुंची ASI की टीम, जल्द शुरु होगी रंगाई-पुताई

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 15th 2025 02:56 PM  |  Updated: March 15th 2025 02:56 PM

संभल जामा मस्जिद पहुंची ASI की टीम, जल्द शुरु होगी रंगाई-पुताई

ब्यूरो: UP News: भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की टीम संभल की शाही जामा मस्जिद पहुंची। आपको बता दें कि 28 फरवरी को इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मस्जिद परिसर की सफाई का आदेश दिया था। जिसके बाद एएसआई के निर्देश पर 2 पेंटर मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए जामा मस्जिद पहुंचे।

अभी तक की जानकारी के मुताबिक पेंटरों की टीम मस्जिद के अंदर दाखिल हो गई है। अपडेट के मुताबिक 6 और पेंटरों को दिल्ली से बुलाया गया है। बता दें कि हाईकोर्ट से मस्जिद की रंगाई-पुताई का रास्ता साफ होने के बाद गुरुवार को भारतीय पुरातत्व विभाग की टीम ने जामा मस्जिद पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। संभल की जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली ने कहा कि मस्जिद को हरा, सफेद और सुनहरे रंग से रंगा जाएगा। उन्होंने बताया कि इस काम को जल्दी से पूरा किया जाएगा क्योंकि कम समय है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network