Friday 22nd of November 2024

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: पूर्व PM की जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचे सीएम योगी, 148 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 25th 2023 03:35 PM  |  Updated: December 25th 2023 03:35 PM

Atal Bihari Vajpayee Jayanti: पूर्व PM की जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचे सीएम योगी, 148 करोड़ की परियोजनाओं का किया शिलान्यास

ब्यूरोः पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगरा के दौरे पर है। इस दौरान सीएम योगी अटल बिहारी वाजपेयी की जन्मस्थली बटेश्वर पहुंचे। सीएम योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल की प्रतिमा का अनावरण किया। साथ ही 148 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम योगी के दौरे के दौरान जनसभा स्थल के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

सीएम योगी ने ब्रह्मलाल मंदिर में की पूजा-अर्चना

जानकारी के अनुसार सीएम योगी आज यानी सोमवार को दोपहर 1.02 बजे बटेश्वर के खांद स्थित हेलीपैड पर उतरे। सीएम योगी के साथ पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, उच्च शिक्षा मंत्री भी साथ आए। बटेश्वर में पहुंचने पर सबसे पहली सीएम योगी ने छोटी काशी के ब्रह्मलाल मंदिर में पूजा-अर्चना की। इसके बाद सीएम योगी कार के जरिए जनसभा स्थल पहुंचे। सभास्थल पर पंडाल में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता एवं जनता मौजूद थे।

भाजपा नेताओं ने किया सीएम योगी का स्वागत

सभास्थल पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह एवं विधायक बाह रानी पक्षालिका सिंह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री एसपी सिंह, राज्य कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, कारागार होमगार्ड राज्य मंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया सहित अन्य नेताओं ने सीएम योगी को स्वागत किया और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया। इस दौरान कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, आयुक्त डॉ प्रीतंदर सिंह, सांसद राजकुमार चाहर, बाह विधायक पक्षाला सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया, जिला अध्यक्ष गिर्जा कुशवाह आदि मौजूद हैं।  

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network