ब्यूरो: Atul Subhash Case: बैंगलुरु के 34 साल के इंजीनियर अतुल सुभाष ने बीते 9 दिसंबर को आत्महत्या कर ली थी। जीवन खत्म करने से पहले उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और उनके परिवार पर उत्पीड़न, जबरन वसूली और झूठे कानूनी मामलों के आरोप लगाए थे। इस मामले के बाहर आने के बाद सोशल मीडिया से लेकर हर जगह तक सनसनी फैला दी। वहीं इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उसे निकिता सिंघानिया बताया जा रहा था।
इस फोटो में एक महिला कार के अंदर सनग्लासेस पहने दिखाई दे रही है। सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या यह महिला अतुल की पत्नी निकिता सिंघानिया है या और कोई है... जानिए।
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने कुछ सवाल उठाए कि यह फोटो निकिता सिंघानिया की नहीं है। फैक्ट चेक के दौरान अतुल सुभाष के भाई विकास मोदी ने बताया कि वो तस्वीर निकिता की नहीं है।
वायरल फोटो के समान प्रोफाइल फोटो वाले इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट खोजे गए। दोनों अकाउंट रायपुर की निकिता सिंघानिया के नाम से थे और अकाउंट प्राइवेट थे। वहीं अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया दिल्ली में रहती हैं और एक्सेंचर में काम करती हैं। उनका परिवार उत्तर प्रदेश के जौनपुर में रहता है और उनका रायपुर से कोई नाता नहीं मिला।