Sun, Sep 24, 2023

अयोध्या: रामलला के दर्शनार्थियों के लिए शुरू हुआ जन्मभूमि पथ

By  Shagun Kochhar -- July 30th 2023 06:25 PM
अयोध्या: रामलला के दर्शनार्थियों के लिए शुरू हुआ जन्मभूमि पथ

अयोध्या: रामलला के दर्शनार्थियों के लिए शुरू हुआ जन्मभूमि पथ (Photo Credit: File)

अयोध्या: रामलला के दर्शनार्थियों के लिए जन्मभूमि पथ शुरू कर दिया गया है. 


बता दें ये पथ रामलला के दरबार में बिरला धर्मशाला से सुग्रीव किला होता हुआ जाएगा. रामलला के जयकारों के साथ आज द्वितीय बेला में इस जन्मभूमि पथ की शुरुआत की गई. अब रामलला के दरबार के लिए प्रवेश और निकास दोनों इसी जन्मभूमि पथ से होगा. ये जन्मभूमि पथ रामलला के दरबार के लिए सीधा रास्ता है.


जन्मभूमि पथ पर मिलने वाली सुविधाएं-

भक्तों के लिए इस पथ पर हर तरह की सुविधा दी गई है. जैसी की चिकित्सा सेवा, सहायता केंद्र, लॉकर रूम की व्यवस्था. वहीं ये सुविधाएं मुफ्त में प्रदान की जाएंगी.


कहां-कहां होते हुए जाएगा ये पथ

बताया जा रहा है कि ये मार्ग बिरला धर्मशाला से सुग्रीव किला होते हुए जाएगा, जो सीधे रामलला के दरबार में पहुंचेगा.


रविवार को रामलला के जयकारों के साथ द्वितीय बेला में जन्मभूमि पथ शुरू हुआ. भक्तों को जन्मभूमि पथ से दरबार तक पहुंचने में अब आधा किलोमीटर कम चलना पड़ेगा.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो