ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में एक महीने में दूसरी बार साधु की हत्या करने का मामला सामने आया है। थाना रामजन्मभूमि अंतर्गत सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में एक आश्रम में एक नागा साधु की गला दबाकर हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची और साधु के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
साधु के गले पर मिला गहरा निशान
जानकारी के अनुसार थाना रामजन्मभूमि अंतर्गत सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर में 44 वर्षीय नागा साधु राम सहारे दास शिष्य दुर्बल दास रहता था, जिसकी बीती देर रात उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। साधु की हत्या की सूचना मिलने पर अयोध्या के आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी राज करण नैय्यर के साथ पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस की जांच में मृतक साधु के गले पर गहरा निशान मिला है। मौके से कोई धारदार हथियार नहीं बरामद हुआ है। आश्रम में फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया।
2 शिष्यों के साथ रहता था नागा साधु
बताया जा रहा है कि मृतक नागा साधु के साथ उसके 2 शिष्य ऋषभ शुक्ला और गोविंद दास भी साथ में रहते थे। घटना के बाद से एक शिष्य मौके से फरार हो गया है, जबकि दूसरे शिष्य को पुलिस ने कस्टडी में लिया है।
मामले की जांच के लिए 4 टीमें की गठितः एसपी
इस मामले को लेकर एसपी राजकरण नायर ने बताया कि नागा साधु का शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने 4 टीमों को लगाया है। जल्द ही इस मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।