Saturday 23rd of November 2024

Ayodhya Ram Temple: 20 जनवरी से अयोध्या में बाहरी लोगों की एंट्री बैन, 21 और 22 जनवरी को घर में रहने की अपील

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 17th 2024 02:27 PM  |  Updated: January 17th 2024 02:27 PM

Ayodhya Ram Temple: 20 जनवरी से अयोध्या में बाहरी लोगों की एंट्री बैन, 21 और 22 जनवरी को घर में रहने की अपील

ब्यूरोः 22 जनवरी को श्रीरामलला के प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम होगा। इसको लेकर 2 दिन पहले यानी 20 जनवरी से बाहरी लोगों की अयोध्या में एंट्री बैन हो जाएगी। इसके अलावा अयोध्या धाम के भीतर रहने वालों से पुलिस प्रशासन ने 21 और  22 जनवरी को न निकलने की अपील की है। अयोध्या धाम व शहर के भीतर रहने वालों को उनके घर तक पहुंचने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए उन्हें पहचान पत्र दिखाना होगा।

पुलिस महा-निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि अयोध्या धाम में 20 जनवरी से सिर्फ स्थानीय लोगों को प्रवेश मिलेगा। फैजाबाद शहर में डायवर्जन के अलावा अन्य मार्गों पर लोग जा सकेंगे। डायवर्जन प्लान साझा कर दिया जाएगा। अयोध्या-वासी मेजबान की भूमिका में हैं। उनसे अपील है कि अतिथियों को कोई दिक्कत न हो, इसलिए वह सहयोग करें। 21 और 22 जनवरी को घर से न निकलें।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network