Wednesday 12th of March 2025

Ayodhya: आतंकी की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी राम मंदिर की सुरक्षा, बनेगी 16 फीट ऊंची बाउंड्री, जानें क्या है प्लान?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 11th 2025 04:51 PM  |  Updated: March 11th 2025 04:51 PM

Ayodhya: आतंकी की गिरफ्तारी के बाद बढ़ी राम मंदिर की सुरक्षा, बनेगी 16 फीट ऊंची बाउंड्री, जानें क्या है प्लान?

ब्यूरो: Ayodhya: अयोध्या राम मंदिर पर हमले की साजिश रचने के आरोप में संदिग्ध आतंकी अब्दुल रहमान की गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर और भी ज्यादा सतर्क हो गई हैं। वहीं अब राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर अभेद करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। इसके तहत मंदिर की सुरक्षा इतनी पुख्ता की जाएगी जैसे पुलिस हेडक्वार्टर की सुरक्षा या बड़े-बड़े भवनों की सुरक्षा होती है। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने यह बात कही है।

   

मंदिर सुरक्षा व्यवस्था एवं निर्माण कार्य पर श्री राम मंदिर जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने कहा है कि ट्रस्ट की तरफ से मंदिर की सुरक्षा को लेकर बड़े स्तर पर कदम उठाने की तैयारी की गई है। जिसके तहत राम मंदिर के चारों ओर ऊंची बाउंड्री वॉल तैयार की जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह सबसे महत्वपूर्ण निर्माण कार्य होगा। चारों तरफ जो फेंसिंग है, वह स्टील के वायर और उसके वर्टिकल से बनाई गई है। लेकिन अब यह तय हुआ है कि कुल बाउंड्री, जो कि चार किलोमीटर से ज्यादा होगी, उसे पक्के निर्माण कार्य से किया जाएगा।

  

उन्होंने बताया कि अब राम मंदिर के चारों ओर ऊंची बाउंड्री वॉल तैयार की जाएगी। जैसे पुलिस मुख्यालय और जेल में सुरक्षा के मद्देनजर वॉल बनाई जाती है। यह दीवार भी उसी तरह सुरक्षित और मजबूत होगी। नृपेंद्र मिश्रा ने बताया कि दिल्ली में तो कई ऐसे भवन हैं जहां इस तरह की दीवारें हैं। इसकी ऊंचाई लगभग 14 से 16 फीट होगी। उसके बाद ऊपर स्टील के तारों से तीन फीट और ऊपर घेरा तैयार किया जाएगा। यह निर्माण कार्य उत्तरी द्वार से शुरू किया जाएगा। इसे बनने में लगभग एक साल का समय लगेगा।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network