Sunday 19th of January 2025

आजाम खान ने जेल से जारी किया सियासी संदेश, विस्फोटक मैसेज में किया बड़ा इशारा!

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 11th 2024 10:41 AM  |  Updated: December 11th 2024 10:41 AM

आजाम खान ने जेल से जारी किया सियासी संदेश, विस्फोटक मैसेज में किया बड़ा इशारा!

ब्यूरो: Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने फिर एक बार प्रदेश की राजनीति में बड़ा सियासी धमाका किया है। आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं। आजम खान का एक संदेश जेल से बाहर आया है। चौंकाने वाली बात यह है कि आजम खान का यह संदेश सपा के जिला अध्यक्ष अजय सागर की तरफ से आधिकारिक लेटर पर सामने आया है। बता दें कि हाल ही में यूपी उपचुनाव के दौरान अखिलेश यादव आजम खान के घर पहुंचे थे। उधर आजाद समाज पार्टी कांशीराम के नेता और नंगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद ने जेल में ही आजम खान से मुलाकात की थी।

जेल से भेजा गया संदेश

 

जेल से भेजे गए आजम खान के इस संदेश में लिखा गया है कि सपा रामपुर में हुए जुल्म और बर्बादी का मुद्दा संसद में उतनी ही मजबूती से उठाए जितना संभल का। क्योंकि रामपुर के सफल तजुर्बे के बाद ही संभल पर आक्रमण हुआ है। आजम खान आगे कहते हैं, "रामपुर की बर्बादी पर इंडिया गठबंधन खामोश तमाशाई बना रहा और मुस्लिम लीडरशिप को मिटाने पर काम करता रहा। इंडिया ब्लॉक को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी, अन्यथा मुसलमानों को हालात और भविष्य पर विचार करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।"

 

आजम खान आगे कहते हैं, "मुसलमानों पर होने वाले हमलों और उनकी मौजूदा स्थिति पर तथा अपनी नीति पर खुलकर स्थिति स्पष्ट करें। यदि मुसलमानों के वोट का कोई अर्थ ही नहीं है और उनके वोट का अधिकार उनकी नस्लकुशी करा रहा है, तो उन्हें विचार करने पर मजबूर होना पड़ेगा कि उनके वोट के अधिकार को रहना चाहिए या नहीं।"

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network