Friday 1st of November 2024

Baba Siddique Murder: "ये उमर सुधरने की नहीं, बिगड़ने की है", आरोपी शिवा के सोशल मीडिया पोस्ट्स किस ओर करते हैं इशारे

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Raushan Chaudhary  |  October 14th 2024 01:10 PM  |  Updated: October 14th 2024 02:45 PM

Baba Siddique Murder: "ये उमर सुधरने की नहीं, बिगड़ने की है", आरोपी शिवा के सोशल मीडिया पोस्ट्स किस ओर करते हैं इशारे

Baba Siddique Murder: मुंबई में NCP नेता बाबा सिद्दीकी हत्या कांड का तीसरा आरोपी शिवकुमार उत्तर प्रदेश के बहराइच का रहने वाला है और बताया जा रहा है कि वो शुरू से ही आपराधिक छवि का रहा है. शिवकुमार सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहता था, उसने कुछ महीने पहले ही सोशल मीडिया पर रील भी शेयर किया था, जिसके बोल थे "नेता ना कौनो विधायक, मजनू हमार खलनायक है". बाबा हत्याकांड को अंजाम देने से ठीक 80 दिन पहले उसने एक फोटो पोस्ट करते हुए स्टेटस लगाकर लिखा था- यार तेरा गैंगस्टर है जानी।

 

एक ही गांव के हैं दो आरोपी

 

मुंबई पुलिस के मुताबिक, बहराइच के कैसरगंज थाने के गंडारा गांव निवासी शिवा और धर्मराज ने हरियाणा के गुरमैल बलजीत सिंह के साथ मिलकर 3 बार के विधायक रहे बाबा सिद्दीकी की हत्या की है. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि तीसरा आरोपी शिवा अभी भी फरार है।

 

परिजन क्या कह रहे हैं?

 

शिवा और धर्मराज गांव के गरीब परिवार से आते हैं और पुणे में मजदूरी कर पैसा कमाने के लिए गए थे। घरवालों से लेकर रिश्तेदार और दोस्तों तक को शिवा की हरकत के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। लेकिन इंस्टाग्राम पर वह गैंगस्टर बना फिरता था।

 

सोशल मीडिया पर एक्टिव

 

दरइसल, शिवा गौतम इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो पोस्ट करने के साथ ही हरियाणवी, भोजपुरी और बॉलिवुड के डायलॉग का वॉइसओवर लगाया करता था। उसके 250 से ज्यादा फॉलोअर हैं और वो 49 लोगों को फॉलो करता है. शिवा ने 33 पोस्ट किया हुआ है। उसने नाम के आगे भी 302 लगाया हुआ था, जो कि IPC में हत्या की धारा है।

 

 

‘ये उमर सुधरने की नहीं, बिगड़ने की है’

 

एक पोस्ट में उसे अजय देवगन और इमरान हाशमी की मूवी वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई का डायलॉग पोस्ट किया- ये उमर सुधरने की नहीं, बिगड़ने की है। मुश्किल तो ये है कि अभी मैं ठीक तरह से बिगड़ा भी नहीं हूं। इसी तरह के एक पोस्ट में उसने केजीएफः 2 मूवी का डायलॉग लगाते हुए बॉलकनी से वीडियो लगाया- पॉवर पीपल मेक प्लेसेज पॉवरफुल।

वो स्क्रैप यार्ड में काम करता था: आरोपी की मां

शिवा की मां के अनुसार, वो अप्रैल 2024 में पुणे के एक स्क्रैप यार्ड में काम करने गया था। उसकी इंस्टाग्राम पोस्ट में वह वेयरहाउस में ऑनलाइन ऑर्डर पैक और शिप करता हुआ दिखाई देता है। शनिवार रात साढ़े 9 बजे, बाबा सिद्दीकी को गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई।

कितने आरोपियों की पहचान?

बाबा सिद्दीकी मर्डर केस में अब तक 6 आरोपियों की पहचान की गई है। इनमें 3 को गिरफ्तार किया गया है। अब तक धर्मराज, शिव कुमार, गुरमेल, जीशान अख्तर, शुभम लोनकर और प्रवीण लोनकर के नाम सामने आए हैं। धर्मराज, गुरमेल और प्रवीण लोनकर को गिरफ्तार किया गया है।धर्मराज और गुरमेल को 13 अक्टूबर को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां धर्मराज ने कोर्ट से कहा था कि वो नाबालिग है। टेस्ट में उसका ये दावा खारिज हो गया है। मजिस्ट्रेट के सामने उसका बोन टेस्ट कराया गया, जिसमें उसकी उम्र 18 साल से ज्यादा निकली।

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है जिम्मेदारी

बाबा सिद्दीकी मर्डर की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा गया कि सलमान की मदद करने वालों को छोड़ेंगे नहीं। मुंबई पुलिस ने बांद्रा में सलमान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की सुरक्षा बढ़ा दी है। इसी साल अप्रैल में लॉरेंस गैंग ने सलमान के घर पर फायरिंग करवाई थी।

कौन थे बाबा सिद्दीकी?

बाबा सिद्दीकी का पूरा नाम बाबा जियाउद्दीन सिद्दीकी था। अपनी इफ्तार पार्टियों के लिए मशहूर बाबा सिद्दीकी के पॉलिटिकल करियर में सुनील दत्त का अहम रोल था। पॉलिटिक्स के साथ फिल्म इंडस्ट्री में भी उनका दबदबा था। बिहार में जन्मे बाबा सिद्दीकी बांद्रा से विधायक और फिर मंत्री बने।

 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network