ब्यूरो: Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से एक रंगदारी का मामला सामने आया है। बलिया जिले के नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने शनिवार को दावा किया कि एक लेटर के जरिए उनसे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के नाम पर दस करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है।
पुलिस के अनुसार, पूर्व अध्यक्ष दिनेश कुमार को डाक के जरिए पत्र मिला था, जिसमें खुद को बिश्नोई गिरोह का सदस्य बताते हुए दस करोड़ रुपये देने को कहा गया है। रसड़ा क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मद फहीम कुरैशी ने बताया कि गुप्ता की तहरीर मिली है और इस मामले की कार्रवाई की जा रही है।
जिले के बिल्थरा रोड नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष गुप्ता ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें दो दिन पहले डाक के जरिए एक लेटर मिला, जिसमें खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताते हुए दस करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को जानकारी दे दी है। गुप्ता ने बताया कि उनकी पत्नी रेनू गुप्ता वर्तमान समय में भाजपा की बिल्थरा रोड नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं। वह खुद बिल्थरा रोड नगर पंचायत के दो बार अध्यक्ष रह चुके हैं तथा व्यवसायी हैं। इसके साथ ही वह भाजपा के व्यापार प्रकोष्ठ के गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक भी हैं।