ब्यूरो: Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को एक यात्री चलती ट्रेन से गिर गया। ट्रेन से उतरते समय यात्री का पैर फिसल गया और वह प्लेटफॉर्म पर गिर गया। उस समय ड्यूटी पर तैनात जीआरपी हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार ने बड़ी ही तेजी से यात्री को बचा लिया। यह पूरी घटना स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#Bareilly *️⃣चलती ट्रेन से उतरते समय गिरने पर GRP पुलिस ने बचाया*️⃣अनियंत्रित होकर ट्रेन से गिरे यात्री को सिपाही ने बचाया*️⃣सिपाही अवनीश कुमार की सतर्कता से बची यात्री की जान*️⃣बरेली जंक्शन के दो नंबर प्लेटफार्म की घटना@bareillypolice @spgrpmoradabad #GRPBareilly pic.twitter.com/YBx9XG85hn
— जनता KI SOCH (@PREESREPOTER) December 12, 2024
बरेली स्टेशन पर प्लेटफार्म संख्या 2 पर ट्रेन नंबर 14205 अयोध्या कैंट से एक यात्री चलती ट्रेन से उतर रहा था। ट्रेन ने स्पीड पकड़ ली थी, तभी अचानक एक यात्री ट्रेन से उतर रहा था। उसका पैर फिसल गया और वह प्लेटफार्म पर गिर गया। जीआरपी इंस्पेक्टर अजित कुमार सिंह ने बताया कि रात दो बजे के करीब ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट जो कि प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर आई थी। ट्रेन के जाते वक्त एक यात्री उतर रहा था, तभी उसका पैर फिसल गया। गनीमत रही कि उस वक्त वहां पर हेड कांस्टेबल अवनीश कुमार ने वक्त रहते यात्री की जान को बचा लिया।