मैनपुरी: जिले के एक रोडवेज बस परिचालक की मौत की खबर से कई सवाल खड़े हो गए हैं. बताया जा रहा है कि बरेली बस नमाज प्रकरण में बर्खास्त किए गए रोडवेज बस के संविदा परिचालक मोहित यादव की आत्महत्या कर ली.
जानकारी के मुताबिक, मोहित ने ट्रेन से कूद कर जान देदी. बताया जा रहा है कि मोहित अपनी बर्खास्तगी के बाद से परेशान था.
तीन महीने पुराना मामला
मामला 3 जून का है. मोहित यादव बरेली डिपो में बस कंडक्टर था. 3 जून को बस में बरेली से दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान बरेली से निकलने के बाद चालक-परिचालक ने बस को रोक दिया. वहीं यात्रियों ने बस रोकने का कारण पूछा को पता चला की बस के आगे सड़क पर कुछ यात्रियों ने नमाज पढ़ थी. जिससे की यात्री आक्रोशित हो गए.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने से था परेशान
वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए परिचालक को निलंबित कर दिया.
बताया जा रहा है कि निलंबन के बाद मोहित अपने गांव में रहने लगा था. वहीं सोमवार मोहित का शव घिरोर क्षेत्र में कोसमा के पास रेलवे ट्रैक पर मिला. वहीं परिवार पर मामले की जांच की मांग कर रहा है.