Sunday 8th of December 2024

UP: अनार के जूस में मिलावट करते पकड़ा गया मंसूर अली, कस्टमर ने वीडियो बनाकर खोली पोल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 22nd 2024 04:06 PM  |  Updated: November 22nd 2024 04:06 PM

UP: अनार के जूस में मिलावट करते पकड़ा गया मंसूर अली, कस्टमर ने वीडियो बनाकर खोली पोल

ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश के बस्ती से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। अभी तक आपने पनीर-मिठाई और दूध में मिलावट की बात सुनी होगी, लेकिन यहां एक जूस की दुकान में दुकानदार को नकली जूस बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। नकली जूस जिस तरह से बनाया जा रहा था, उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो सामने आने के बाद ग्राहकों ने मिलावटी जूस के इस खेल के खिलाफ कोतवाली में शिकायत दर्ज की है।

  

आपको बता दें कि मिलावटी जूस का पूरा मामला जनपद बस्ती के पटेल चौक से सामने आया है। यहां जूस पीने पहुंचे एक ग्राहक ने दुकानदार को उस समय पकड़ लिया जब वह अनार के जूस में केमिकल मिलाकर जूस बना रहा था। ग्राहक ने देखा कि दुकानदार एक बर्तन में कलरफुल केमिकल का प्रयोग करके अनार का जूस बना रहा था। ग्राहक ने इस दौरान पूरी वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जूस की दुकान चलाने वाले का नाम मंसूर अली है। खाद्य विभाग एक्टिव हो गया है और जूस की दुकान से सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network