ब्यूरो: Atul Subhash Case: बेंगलुरु के 34 वर्षीय एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में उनकी पत्नी निकिता सिंघानिया, सास निशा सिंघानिया, साले अनुराग सिंघानिया और पत्नी के चाचा सुशील सिंघानिया के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। यह एफआईआर अतुल के भाई विकास कुमार की शिकायत पर बेंगलुरु के मराठाहल्ली पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई है।
अतुल के भाई विकास ने कहा कि हर कानून महिलाओं के पक्ष में है, लेकिन पुरुषों के लिए न्याय कोई नहीं है। मेरा भाई सिस्टम से लड़ते-लड़ते हार गया। मैं सरकार और राष्ट्रपति से न्याय की गुहार लगाता हूं।
जानिए पूरा मामला
मूलरूप से बिहार के रहने वाले अतुल ने साल 2019 में एक मैट्रिमोनी साइट से मैच मिलने के बाद शादी की थी। अगले साल ही उन्हें बेटा हुआ था। अतुल ने जारी किए हुए वीडियो में बताया है कि उनकी पत्नी और उसका परिवार हमेशा पैसों की डिमांड करता रहता था। उन्होंने अपनी पत्नी के परिवार को लाखों रुपये दिए थे, लेकिन साल 2021 में जब उन्होंने और पैसे देना बंद कर दिए तो पत्नी बेटे को लेकर बेंगलुरु छोड़कर चली गई।
अतुल ने बताया कि मैं उसे हर महीने 40 हजार रुपये मेंटेनेंस देता हूं, लेकिन अब वो बच्चे को पालने के लिए खर्च के तौर पर 2-4 लाख रुपये महीने की डिमांड कर रही है। अतुल ने कहा कि मेरी पत्नी मुझे मेरे बेटे से न तो मिलने देती है, न कभी बात कराती है। पूजा या कोई शादी हो, निकिता हर बार कम से कम 6 साड़ी और एक गोल्ड सेट मांगती थी। मैंने अपनी सास को 20 लाख रुपये से ज्यादा दिए, लेकिन उन्होंने कभी नहीं लौटाए।