Sunday 9th of March 2025

UP और पंजाब Police की बड़ी कार्रवाई, बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग का बड़ा आतंकी गिरफ्तार

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 06th 2025 10:10 AM  |  Updated: March 06th 2025 10:10 AM

UP और पंजाब Police की बड़ी कार्रवाई, बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग का बड़ा आतंकी गिरफ्तार

ब्यूरो: UP Assembly Session: उत्तर प्रदेश एसटीएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में बाबर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और पाकिस्तान के आईएसआई से जुड़े सक्रिय आतंकी लाजर मसीह को गिरफ्तार किया गया। गुरुवार सुबह उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने यह ऑपरेशन चलाकर आतंकी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आतंकी मसीह, जो पंजाब के अमृतसर के रामदास इलाके के कुर्लियन गांव का रहने वाला है, को पुलिस ने सुबह करीब 3.20 बजे पकड़ा।

 

यूपी एसटीएफ के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अमिताभ यश ने बताया कि लाजर मसीह बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी मॉड्यूल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के लिए काम करता था। मसीह के पिता का नाम कुलविंदर है, जोकि मूल रूप से अमृतसर के रामदास थाना इलाके के कुरलियां गांव का रहने वाला है।

 

बरामद विस्फोटक और हथियार:

- 3 सक्रिय हैंड ग्रेनेड

- 2 सक्रिय डेटोनेटर

- 1 विदेशी पिस्टल (Norinco M-54 Tokarev, USSR)

- 13 विदेशी कारतूस (7.62x25 mm)

- संदिग्ध विस्फोटक पदार्थ (सफेद रंग का पाउडर)

- गाजियाबाद के पते वाला आधार कार्ड

- 1 मोबाइल फोन (बिना सिम कार्ड)

 

यह आतंकी 24 सितंबर 2024 को पंजाब में न्यायिक हिरासत से फरार हुआ था।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network