Sun, May 05, 2024

Transfer: योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 16 IAS और PCS अफसरों के तबादले

By  Shagun Kochhar -- June 30th 2023 05:24 PM -- Updated: June 30th 2023 05:25 PM
Transfer: योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल, 16 IAS और PCS अफसरों के तबादले

Transfer: योगी सरकार ने किया बड़ा फेरबदल, 16 IAS और PCS अफसरों के तबादले (Photo Credit: File)

ब्यूरो: शुक्रवार को योगी सरकार ने बड़ा फेरबदल किया है। प्रदेश के 16 आईएएस और पीसीएस अफसरों का कार्यक्षेत्र में बदलाव हुआ है। आईएएस बालकृष्ण त्रिपाठी विशेष सचिव एपीसी से विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग तैनाती दी गई है। लम्बे समय से गन्ना और आबकारी विभाग की जिम्मेदारी संभाल रहे संजय भूसरेड्डी रिटायरमेंट के बाद शासन में बदलाव किया गया है।


शुभी काकन बनीं लखनऊ ADM प्रशासन

लखनऊ एडीएम प्रशासन शुभी काकन को बनाया गया है। PCS सिद्धार्थ को सिटी मजिस्ट्रेट लखनऊ और राकेश सिंह को एडीएम FR लखनऊ, अरुण सिंह एडीएम बाराबंकी बनाए गए है।


आईएएस योगेंद्र यादव को कमिश्नर निशक्तजन और अपर सचिव समाज कल्याण में तैनाती दी गई है। वहीं प्रमुख सचिव खाद्य और रसद वीना कुमारी मीणा को प्रमुख सचिव गन्ना तथा आबकारी विभाग के साथ ही महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। बृजेश कुमार को ग्रेटर नोएडा ACO की तैनाती दी गई है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि योगी सरकार जल्द ही कुछ अन्य अधिकारियों के तबादले करेगी।


देखें लिस्ट-

IAS ब्रजेश कुमार 2004 ACO ग्रेटर नोएडा बनाये गये

IAS योगेंद्र यादव 2010 कमिश्नर निःशक्तजन और अपर सचिव समाज कल्याण बने

PCS राजेश कुमार सिंह सचिव गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद बनाये गये

PCS विनीत कुमार सिंह ADM FR गोरखपुर बनाये गये

PCS अंजनी कुमार सिंह 

ADM City गोरखपुर बनाये गये

PCS रणविजय सिंह ADM के गाजियाबाद बनाये गए

PCS संजय कुमार ADM FR जालौन बनाये गए 

PCS मंगलेश दूबे सिटी मजिस्ट्रेट गोरखपुर बनाए गए

PCS गुलाब चन्द्र ADM E मुरादाबाद बनाये गये 

PCS गुलाब चन्द्र ADM E मुरादाबाद बनाये गये

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो