ब्यूरो: Rinku Singh: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज की सगाई की खबरें लगातार सुर्खियों में हैं। इस बीच सपा सांसद के पिता केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने दोनों की शादी को लेकर बातचीत की है। तूफानी सरोज ने इस बात की पुष्टि की है कि दोनों परिवारों के बीच बातचीत चल रही है और सगाई की तारीख बहुत जल्द तय की जाएगी।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, तूफानी सरोज ने बताया कि जैसे ही बच्चों को समय मिलेगा, उसी समय सगाई की तारीख तय कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि अभी 31 जनवरी से सदन शुरू होगा और 13 फरवरी तक लोकसभा में व्यस्त रहेंगी। दूसरी तरफ, रिंकू जी टी20 मैच में व्यस्त रहेंगे।
परिवार को कैसे पता चली रिश्तों की बात
इस सवाल पर तूफानी सरोज ने बताया कि परिवार में शादी की बात चलती रहती है। इसी बीच यह बात भी आई कि दोनों बच्चे एक-दूसरे से शादी करना चाहते हैं, लेकिन तभी जब दोनों के परिवार वाले इसके लिए सहमत हों। इसलिए हमने रिंकू के परिवार से मुलाकात की है। रिंकू सिंह को लेकर तूफानी सरोज ने कहा है कि जल्द ही समय मिलने पर सगाई-शादी तय की जाएगी।
आपको बता दें कि प्रिया सरोज सपा के वरिष्ठ नेता तूफानी सरोज की बेटी हैं। तूफानी सरोज 1999 से लेकर 2014 तक सैदपुर और मछली शहर लोकसभा से सांसद चुने गए थे। 2022 के विधानसभा चुनाव में तूफानी सरोज केराकत सुरक्षित विधानसभा से विधायक चुने गए। प्रिया सरोज के इंस्टाग्राम अकाउंट से मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में प्रैक्टिस भी की है।