लखनऊ: योगी सरकार आंगनबाड़ी और मिनी आंगनवाड़ी केंद्रों पर बायोमेट्रिक प्रणाली लागू करने जा रही है. इसका उद्देश्य पूरक पोषण योजना के तहत पोषाहार वितरण को पारदर्शी बनाना है. इससे ये सुनिश्चित किया जाएगा की लाभार्थी का हिस्सा कोई और न डकार जाए.
बायोमेट्रिक प्रणाली लागू करने के लिए ई-पीओएस मशीनों की स्थापना की जाएगी. वहीं इन्हें चलाने के लिए उत्तर प्रदेश डेवलपमेंट सिस्टम कॉरपोरेशन लिमिटेड (यूपीडेस्को) को कार्यदायी संस्था नामित किया गया है. इसी के साथ ही यूपीडेस्को पर यूपीडेस्को ई-टेंडरिंग भी तैयार करेगा. वहीं ये सब ई-टेंडरिंग के जरिए होगा.
गौर हो कि राज्य मंत्रिमंडल ने पूरक पोषण कार्यक्रम के तहत ई-पीओएस मशीनों के माध्यम से पोषाहार वितरण की व्यवस्था को मंजूरी दी है. इसके तहत 6 महीने से 6 साल तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं, 14 से 18 साल की बालिकाओं को पोषाहार उपलब्ध कराया जा रहा है.
बता दें, यूपीडेस्को के निदेशक के नेतृत्व में एक क्रय समिति का गठन किया जाएगा. समिति में संयुक्त निदेशक, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार सदस्य के रूप में शामिल होंगे.