Sunday 11th of January 2026

UP Politics: मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार को पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  April 21st 2024 08:52 AM  |  Updated: April 21st 2024 08:52 AM

UP Politics: मुरादाबाद से बीजेपी उम्मीदवार को पड़ा दिल का दौरा, हुई मौत, सीएम योगी ने जताया दुख

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवार कुंवर सर्वेश का दिल्ली के एम्स में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। इस खबर की पुष्टि मुरादाबाद शहर से बीजेपी विधायक रितेश गुप्ता ने की। आपको बता दें की बीते शुक्रवार को मुरादाबाद में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ था। 

आपको बता दें कि कुंवर सर्वेश सिंह की गिनती बीजेपी के कद्दावर नेताओं में होती थी। यूपी के बाहुबली नेताओं में वो शुमार थे. बीते काफी दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी।  यहां तक की पार्टी की ओर जब उन्हें टिकट दिया गया था उसी समय से वो अस्पताल में भर्ती थे। चुनाव प्रचार भी बीमारी के कारण वो नहीं कर सके थे। 

गौरतलब है कि कुंवर सर्वेश सिंह काफी समय से कैंसर से पीढ़ित थे।  जिस समय पार्टी ने टिकट दिया था उसके बाद से ही अस्पताल में एडमिट हैं। उनके निधन से उनके समर्थकों के साथ-साथ पूरी पार्टी में शोक की लहर है। सर्वेश सिंह ने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। 

सीएम योगी ने जताया दुख

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network