Saturday 23rd of November 2024

BJP Candidate List: VK सिंह, वरूण गांधी समेत कई मौजूद सांसदों के कटे टिकट, नए चेहरों पर खेला दाव

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 24th 2024 09:58 PM  |  Updated: March 24th 2024 10:05 PM

BJP Candidate List: VK सिंह, वरूण गांधी समेत कई मौजूद सांसदों के कटे टिकट, नए चेहरों पर खेला दाव

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी पांचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में भाजपा ने कई मौजूदा सांसदों का टिकट काटकर नए चेहरों को मौका दिया है। इसमें गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह और पीलीभीत में वरुण गांधी को टिकट कटा है। इनकी जगह जितिन प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।

गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह की जगह भाजपा ने अतुल गर्ग को मौका दिया गया है। सुल्तानपुर से वर्तमान सांसद मेनका गांधी को ही फिर से टिकट दिया गया है। मेरठ लोकसभा सीट से चर्चित धारावाहिक रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को टिकट दिया गया है। वर्तमान में यहां से राजेंद्र अग्रवाल सांसद हैं।

अलीगढ़ लोकसभा सीट से सतीश गौतम को टिकट दिया गया है।  बदायूं से दुर्विजय सिंह शाक्य को टिकट मिला है, लेकिन बदायूं से मौजूदा सांसद संघमित्रा का टिकट काटा गया है। सहारनपुर लोकसभा सीट से राघव लखनपाल, मुरादाबाद से सर्वेश सिंह, हाथरस लोकसभा सीट से अनूप वाल्मीकि, बरेली से छत्रपाल सिंह गंगवार, कानपुर से रमेश अवस्थी, बाराबंकी से राजरानी रावत और बहराईच लोकसभा सीट से डॉ. अरविंद गौड़ का नाम शामिल है।

 

बीजेपी की लिस्ट में टिकट कटने पर वीके सिंह ने एक्स पर पोस्ट किया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network