Sunday 16th of February 2025

UP: लखनऊ एयरपोर्ट पर दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, एक घंटे तक सहमे रहे यात्री

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  October 30th 2024 01:40 PM  |  Updated: October 30th 2024 01:40 PM

UP: लखनऊ एयरपोर्ट पर दो विमानों को बम से उड़ाने की धमकी, एक घंटे तक सहमे रहे यात्री

ब्यूरो: Bomb Threat: लखनऊ के चौधरी चरण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक बार फिर विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। मंगलवार को इंडिगो की दो उड़ानों में बम होने की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई। एयरपोर्ट पर बम निरोधक दस्ता तैनात किया गया। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की लेकिन विमान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसके बाद दोनों विमानों को उड़ान भरने की मंजूरी दे दी गई।

  

एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, उन्हें इंडिगो फ्लाइट्स (6E-518) और (6E-1416) को लेकर बम की धमकी मिली है। सुरक्षा अधिकारियों ने तुरंत विमान में जांच शुरू कर दी। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो एयरलाइंस के 2 विमानों में बम होने की सूचना मिली थी। सुरक्षा कर्मियों द्वारा गहन जांच-पड़ताल की गई। विमानों में कोई भी संदिग्ध वस्तु न मिलने पर उन्हें क्लीरियंस दे दिगा गया। 

    

वहीं एक दिन पहले ही एयरपोर्ट पर एयर इंडिया विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। सोमवार दोपहर दिल्ली से लखनऊ आई एयर इंडिया की फ्लाइट को ट्रैफिक चलते अनुमति नहीं मिली। लगभग 20 मिनट हवा में चक्कर काटने के बाद फ्यूल कम होने पर पायलट ने एटीसी से संपर्क किया। जिसके बाद एटीसी ने विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। इसी के साथ ही फ्लाइट में बम होने की भी सूचना मिली है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network