उत्तर प्रदेश के एटा में सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग पर तातारपुर के पास एक ओवरब्रिज की रेलिंग तोड़कर ट्रक के गिर जाने से तीन लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि हादसा ड्राइवर के नींद में होने की वजह से हुआ।
जानकारी के अनुसार घटना करीब 4:30 बजे की है। एक ट्रक रेलिंग और डिवाइडर तोड़ते हुए ओवर ब्रिज से 20 फुट नीचे जा गिरा। दुर्घटना का शिकार हुआ तेज रफ्तार ट्रक दिल्ली की तरफ से मैनपुरी की तरफ जा रहा था। पुलिस के अनुसार काफी मशक्कत के बाद शव और घायलों को निकाला जा सका और मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
पुलिस ने कहा कि घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।