Sunday 19th of January 2025

BSP Candidate List: बसपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी को बनाया प्रत्याशी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  April 16th 2024 10:46 AM  |  Updated: April 16th 2024 10:46 AM

BSP Candidate List: बसपा ने उम्मीदवारों की लिस्ट की जारी, जौनपुर से बाहुबली धनंजय सिंह की पत्नी को बनाया प्रत्याशी

ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश के उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में बसपा ने 11 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।

बसपा ने मैनपुरी लोकसभा का टिकट बदलकर शिव प्रसाद यादव को दे दिया गया है। वहीं, वाराणसी में मुस्लिम प्रत्याशी को मौका दिया है। इसके अलावा बसपा ने जौनपुर से धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह को प्रत्याशी बनाया है।

वहीं बदायूं में मुस्लिम खां, बरेली में छोटे लाल गंगवार, सुल्तानपुर में उदराज वर्मा, फर्रुखाबाद में क्रांति पांडेय, बांदा में मयंक द्विवेदी, डुमरियागंज में ख्वाजा समसुद्दीन, बलिया में लल्लन सिंह यादव, गाजीपुर से उमेश कुमार सिंह और वाराणसी से अतहर जमाल लारी को उम्मीदवार बनाया है।

ऐसे में मायावती ने सपा परिवार की मुश्किल बढ़ाई। बीएसपी ने पीएम नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी से मुस्लिम चेहरे के तौर पर अतहर जमाल लारी उम्मीदवार बनाया है। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network