ब्यूरो: UP News: बसपा प्रमुख मायावती ने शनिवार को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग से मुक्त पाक-साफ चुनाव कल की तरह आज भी बहुत बड़ी चुनौती बना हुआ है।
हाल ही में संपन्न हुए हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र के विधानसभा चुनाव के परिणामों का जिक्र करते हुए बसपा सुप्रीमो ने कहा कि देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कल की तरह आज भी बहुत बड़ी चुनौती बनी हुई है। आम जनता का चुनावी तंत्र से विश्वास की कमी देश के संविधान व लोकतंत्र के लिए खतरे की घंटी है। इसके लिए समुचित समाधान निकालना बेहतर होगा।
बसपा सुप्रीमो ने संसद में चल रहे गतिरोध पर कहा कि जनता व देश के हित में संसद की कार्यवाही चलनी चाहिए। इसके लिए सरकार और विपक्ष दोनों को गंभीर होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस की सरकार की तरह भाजपा की गरीब-विरोधी व धन्नासेठ समर्थक नीतियों एवं कार्यकलापों के विरुद्ध लोगों में आक्रोश व्याप्त है। इससे लोगों का ध्यान बांटने के लिए ही भाजपा नए जातिवादी, सांप्रदायिक व संकीर्ण हथकंडों का इस्तेमाल करती है और चुनाव में इसका लाभ भी ले लेती है।