Friday 10th of January 2025

Bulandshahr: पति अकील पत्नी को दोस्तों संग कमरे में भेजता, फिर अश्लील वीडियो बनवा मंगवाता अपने पास

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 10th 2025 09:00 AM  |  Updated: January 10th 2025 09:00 AM

Bulandshahr: पति अकील पत्नी को दोस्तों संग कमरे में भेजता, फिर अश्लील वीडियो बनवा मंगवाता अपने पास

ब्यूरो:  Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बुलंदशहर की एक महिला ने जब अपने पति की सच्चाई सभी बताई तो हर कोई हैरान रह गया। यहां एक पति ने सारी हद पार करते हुए अपनी पत्नी का ही अपने दोस्तों से रेप करवाता रहा।  

पत्नी का कहना है कि उसका पति अपने दोस्तों से उसका रेप करवाता है। इसके लिए वह अपने दोस्तों से रुपये भी लेता था। उसके दोस्त उसकी अश्लील वीडियो बनाकर उसके पति को भी भेजते हैं। महिला का पति सऊदी अरब में रहता है। महिला ने जो आरोप अपने पति पर लगाए हैं, उसे सुनकर पुलिस अधिकारी भी चौंक गए हैं।  

 

दोनों की शादी को हो गए 14 साल  

पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी अकील से 14 साल पहले हुई थी। शादी के बाद उसके चार बच्चे हुए। लेकिन अब पति ने ऐसा कुछ करना शुरू कर दिया, जिससे वह परेशान हो चुकी है। पत्नी का कहना है कि पति सऊदी अरब से साल में एक या दो बार आता है।  

 

जानें कैसे शुरू हुआ सिलसिला  

पत्नी के मुताबिक कुछ समय पहले उसके पड़ोस का एक युवक उसके घर में जबरन घुस आया और उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। महिला ने जब उसकी शिकायत अपने पति से की तो उसने कहा कि जैसा मेरा दोस्त करना चाहता है, उसे वो करने दो। पत्नी का कहना है कि पति ने उससे फोन पर कहा कि उसका दोस्त उसे इसके लिए रुपये देता है। तब से उसका दोस्त जबरन घर में आता रहा और गंदी हरकत करता रहा।  

पत्नी का आरोप है कि एक दिन जब उसका पति घर आया तो वह पड़ोसी युवक को घर ले आया और जबरन उसका रेप उस युवक के साथ करवा दिया। पति और उसके दो दोस्तों ने रेप करते हुए वीडियो भी बनाई और धमकी दी कि अगर उसने किसी को भी बताया तो ये वीडियो वायरल कर दी जाएगी।  

 

पीड़िता का कहना है कि पति के विदेश जाने के बाद भी लगातार उसके दोस्त घर आते हैं और उसका रेप करते हैं। रेप की वीडियो बनाकर पति को विदेश में भेज देते हैं। अब पत्नी ने मामले की शिकायत एसएसपी से की है और इंसाफ की मांग की है। पत्नी का कहना है कि पति और उसके दोस्तों को सजा दी जाए और उसे इंसाफ दिया जाए। फिलहाल पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और जांच में जुट गई है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network