Sunday 19th of January 2025

Bulandshahr: जेल में कैदी ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  January 18th 2025 05:26 PM  |  Updated: January 18th 2025 05:26 PM

Bulandshahr: जेल में कैदी ने बनाई रील, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज

ब्यूरो: Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जिला कारागार के अंदर कैदी द्वारा बनाई गई रील सोशल मीडिया पर पोस्ट करने का मामला सामने आया है। जिला कारागार के अंदर कैदी द्वारा बनाई गई रील से जेल प्रशासन अब सवालों के घेरे में आ गया है। आखिर जेल के अंदर कड़े इंतजाम होने के बाद भी मोबाइल अंदर कैसे पहुंचा? वहीं, रील वायरल कर कैदी जेल के अंदर अपने रौब से जेल सिस्टम को कमतर साबित कर रहे हैं।

जेल की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बाद भी जेल के अंदर से रील सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। सोशल मीडिया पर जेल के अंदर कैदी द्वारा वायरल की गई रील के मामले को तूल पकड़ता देख आनन-फानन में जेल अधीक्षक की तहरीर पर सिकंदराबाद कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जेल के अंदर रील बनाने वाले कैदी कादिर बढ़ा है। कादिर मेरठ के गांव बढ़ा का निवासी है। मेरठ में एलएलबी छात्र की हत्या का आरोपी है।

 

वायरल हो रही रील कुछ दिन पहले की बताई जा रही है, जब कादिर बुलंदशहर जिला जेल में बंद था। कादिर से जेल मुलाकात करने आए किसी व्यक्ति द्वारा ये रील बनाने की बात बताई जा रही है। बता दें कि कादिर 9 जनवरी को बुलंदशहर जेल से जमानत पर छूटकर बाहर आया है। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए बुलंदशहर के एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो संज्ञान में आया है, जिसमें एक अपराधी जो मेरठ का रहने वाला है, जिला कारागार बुलंदशहर में निरुद्ध है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network