Thursday 8th of January 2026

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने SIR को लेकर दी जानकारी, मतदाताओं से ड्राफ्ट सूची जांचने की अपील

Reported by: Gyanendra Kumar Shukla, Editor, PTC News UP  |  Edited by: Dishant Kumar  |  January 06th 2026 07:41 PM  |  Updated: January 06th 2026 07:41 PM

मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने SIR को लेकर दी जानकारी, मतदाताओं से ड्राफ्ट सूची जांचने की अपील

लखनऊ, उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आज सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के गणना चरण के सकुशल पूरा होने और मतदाता सूची के आलेख्य प्रकाशन की जानकारी दी। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील की है कि प्रकाशित ड्रॉफ्ट सूची में अपना नाम जरुर देंखें, जिस किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची में दर्ज न हो वे घोषणा पत्र एवं आवश्यक अभिलेखों के साथ फॉर्म-6 भरकर जमा कर सकते हैं तथा ऐसे युवा जो 01 जनवरी, 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लिए हैं वे भी फॉर्म-6 भरें, जिससे कि अंतिम मतदाता सूची में उनका नाम शामिल हो सके। उन्होंने बताया कि गणना चरण (27 अक्टूबर से 26 दिसम्बर 2025 तक) में 15,78,483 फॉर्म-6 प्राप्त हो चुके हैं।   

उन्होंने बताया कि एसआईआर के गणना चरण में वर्ष 2025 की मतदाता सूची में दर्ज कुल 15,44,30,092 मतदाताओं में से 12,55,56,025 मतदाताओं से गणना प्रपत्र प्राप्त हुए, जो 81.30 प्रतिशत हैं। 46.23 लाख मृत मतदाता जो 2.99 प्रतिशत हैं, 2.17 करोड़ स्थानांतरित/अनुपस्थित मतदाता जो 14.06 प्रतिशत हैं, 25.47 लाख एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत मतदाता जो 1.65 प्रतिशत हैं। उन्होंने कहा कि मृत, स्थाई रुप से स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टी  वाले मतदाताओं की बूथ-स्तरीय सूची बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा अपने मतदेय स्थल के बूथ लेवल ऐजेंट (बीएलए) को उपलब्ध कराई गई है। 11 जनवरी को सभी बीएलओ द्वारा अपने मतदेय स्थलों पर प्रकाशित मतदाता सूची के ड्रॉफ्ट को पढ़ा जाएगा।

मतदाता सूची में अपना नाम जानने के लिए अपने बीएलओ के पास उपलब्ध आलेख्य मतदाता सूची देखें या ECINET मोबाइल ऐप के माध्यम से अथवा ceouttarpradesh.nic.in या voters.eci.gov.in पोर्टल के माध्यम से देखा जा सकता है। एसआईआर के दूसरे चरण में 06 जनवरी से 06 फरवरी, 2026 तक दावे एवं आपत्तियां दर्ज की जा सकती है। इस अवधि में बूथ लेवल ऐजेंट द्वारा भी प्रतिदिन 10 फॉर्म जमा किए जा सकते हैं।

06 जनवरी से 27 फरवरी, 2026 तक नोटिस चरण में सुनवाई व सत्यापन के साथ दावे एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और 06 मार्च, 2026 को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा। उन्होंने सभी राजनैतिक दलों से भी एसआईआर के अन्य चरणों में भी पूर्ण सहयोग करने की अपील की है। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी, अपना दल(एस) तथा सीपीआई(एम) के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network