Saturday 5th of April 2025

UP News: अटल जी के जन्म शताब्दी पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, बस किराए में भारी कटौती

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 25th 2024 03:48 PM  |  Updated: December 25th 2024 03:48 PM

UP News: अटल जी के जन्म शताब्दी पर सीएम योगी का बड़ा तोहफा, बस किराए में भारी कटौती

ब्यूरो: UP News:  देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की आज 100वीं जयंती है। इस अवसर पर योगी सरकार की तरफ से जन्म शताब्दी समारोह मनाया जा रहा है। इस कड़ी में प्रदेश की योगी सरकार 25 दिसंबर से परिवहन निगम की एसी और शताब्दी बस सेवाओं के किराए में 20 फीसदी की कमी करेगी। यह छूट 25 फरवरी तक प्रभावी रहेगी।

  

प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बताया कि बस सेवाओं को जनउपयोगी बनाने के उद्देश्य से परिवहन निगम भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मशती के अवसर पर प्रदेश की जनता को कम किराए का सौगात देने जा रही है। शीतकाल में अधिक से अधिक यात्रियों को वातानुकूलित आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किराए में कमी की जा रही है।

परिवहन मंत्री के मुताबिक किराए में लगभग 20 फीसदी तक की कमी की गई है। वातानुकूलित 3X2 जनरथ/शताब्दी बस का किराया 25 दिसंबर 2024 से 1.63 रुपये प्रति किमी प्रति यात्री की जगह 1.45 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी तक होगा। इसके अलावा 2X2 जनरथ बस सेवा का किराया 1.93 रुपये प्रति किमी की जगह 1.60 रुपये प्रति यात्री प्रति किमी होगा।

 

सीएम योगी ने बताया राजनीति का अजातशत्र

सीएम योगी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पूर्व प्रधानमंत्री और दिवंगत नेता अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें याद किया और लिखा- 'जननायक, भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, 'भारत रत्न' श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें नमन एवं प्रदेशवासियों को 'सुशासन दिवस' की हार्दिक बधाई! उत्कृष्ट लोकतांत्रिक एवं मानवीय मूल्यों को धारण करने वाला उनका ऋषितुल्य जीवन हम सभी के लिए पाथेय है'

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network