Wednesday 12th of March 2025

प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को होली से पहले CM योगी का बड़ा तोहफा, 1,890 करोड़ की सब्सिडी जारी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 12th 2025 11:47 AM  |  Updated: March 12th 2025 11:47 AM

प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को होली से पहले CM योगी का बड़ा तोहफा, 1,890 करोड़ की सब्सिडी जारी

ब्यूरो: UP News:  उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने होली से पहले राज्य के 1.86 करोड़ परिवारों को बड़ा तोहफा दिया है। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 1,890 करोड़ रुपये की धनराशि से परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया गया है। सीएम योगी ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को सब्सिडी का वितरण किया। सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत 1,890 करोड़ की धनराशि से प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों को गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी के वितरण के लिए लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में।

 

सब्सिडी वितरण के बाद सीएम योगी ने कहा कि बोर्ड की परीक्षा के परिणाम आने के बाद छात्राओं को स्कूटी भी दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि अप्रैल महीने से यूपी में बेटियों की शादी के लिए एक लाख रुपये मिलेंगे। सीएम योगी ने कहा कि किराए के घरों में रहने वाली कामकाजी महिलाओं के लिए आवासीय सुविधा भी दिलाई जाएगी। छात्रावासों का निर्माण कर, इस सुविधा को मुहैया कराया जाएगा। सीएम ने कहा कि जब सामूहिक परिणाम होता है तो सभी के चेहरे पर खुशहाली आती है। आज प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है।

 

पत्रकारों से बात करते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत यूपी में एक करोड़ से ज्यादा लोगों को सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर कनेक्शन दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने लोगों को होली और रमजान दोनों को शांतिपूर्वक और भाईचारे के साथ मनाने और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network