Saturday 22nd of March 2025

"आक्रांता का महिमामंडन करना देशद्रोह", नेजा मेले पर CM योगी का बड़ा बयान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  March 20th 2025 02:00 PM  |  Updated: March 20th 2025 02:00 PM

"आक्रांता का महिमामंडन करना देशद्रोह", नेजा मेले पर CM योगी का बड़ा बयान

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में नेजा मेला प्रतिबंधित है। कुछ क्षेत्रों में प्रतिबंध की मांग की जा रही है। विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों के अपने-अपने दावे हैं। इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दिया है। बहराइच में मुख्यमंत्री ने कहा कि महाराज सुहेलदेव के साहस और पराक्रम के कारण ही 150 वर्षों तक किसी विदेशी आक्रांता की भारत पर आक्रमण करने की हिम्मत नहीं हुई।

सीएम योगी ने कहा कि किसी भी आक्रांता का महिमामंडन करना विश्वासघात की नींव को मजबूत करता है, इसलिए स्वतंत्र भारत ऐसे किसी भी देशद्रोही को बर्दाश्त नहीं कर सकता जो भारत के महापुरुषों का अपमान करता हो, हमारी आस्था को नष्ट करने वाले आक्रांताओं का महिमामंडन करता हो या सनातन संस्कृति को रौंदता हो।

 

बहराइच जिले के अंतर्गत आने वाली तहसील मिहीपुरवा (मोतीपुर) के मुख्य भवन के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए सीएम योगी ने कहा कि बहराइच को बालार्क ऋषि के नाम से जाना जाता है। विदेशी आक्रांताओं को बहराइच की प्राचीन भूमि पर सबक सिखाया गया था। महाराजा सुहेलदेव ने बहराइच को विजय भूमि में बदल दिया था। बहराइच वैसे तो साधना के लिए पवित्र स्थल है, लेकिन पूर्ववर्ती प्रशासन ने घोषणाओं के अलावा कुछ नहीं किया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network