Thursday 3rd of April 2025

सड़क पर नमाज को लेकर CM योगी की दो टूक, बोले- 'कावड़ यात्रा तो सड़क पर ही चलेगी, नमाज के लिए....'

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  April 02nd 2025 10:00 AM  |  Updated: April 02nd 2025 10:00 AM

सड़क पर नमाज को लेकर CM योगी की दो टूक, बोले- 'कावड़ यात्रा तो सड़क पर ही चलेगी, नमाज के लिए....'

ब्यूरो: UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी की सड़कों पर नमाज अदा करने पर प्रशासनिक रोक का बचाव करते हुए दावा किया है कि पारंपरिक मुस्लिम जुलूस को कभी नहीं रोका गया है।

मुख्यमंत्री ने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा, "आप कांवड़ यात्रा की तुलना कर रहे हैं। हरिद्वार से गाजियाबाद या इसी तरह के स्थानों पर कांवड़ यात्रा निकलती है। यह केवल सड़क पर ही चलेगी। क्या कभी पारंपरिक मुस्लिम जुलूस रोका गया है? कभी नहीं रोका गया। मुहर्रम के जुलूस निकलते हैं। नमाज के लिए सड़क नहीं, मस्जिद-ईदगाह ही स्थान होगा।"

सीएम योगी ने कहा कि हां, मैंने कहा था कि ताजिया का आकार छोटा कर दो क्योंकि वहां हाईटेंशन तार होंगे और वे तुम्हारे हिसाब से एडजस्ट नहीं होंगे, यह तुम्हें सुरक्षित रखने के लिए है। साथ ही, कांवड़ यात्रियों को डीजे छोटा रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा न करने वालों को परिणाम भुगतने होंगे। कानून के तहत सभी के साथ समान व्यवहार किया जाता है।

 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मेरठ में सरकार द्वारा सड़क पर नमाज पढ़ने के खिलाफ चेतावनी जारी करने पर उठे विवाद में कुछ भी गलत नहीं है। सड़कें पैदल चलने के लिए होती हैं और जो लोग इस फैसले का विरोध कर रहे हैं, उन्हें हिंदुओं से सीख लेनी चाहिए। प्रयागराज में 66 करोड़ श्रद्धालु आए थे। कोई अपहरण, आगजनी या डकैती नहीं हुई। हम इसे धार्मिक अनुशासन कहते हैं। अगर आपको सुविधाएं चाहिए तो आपको अनुशासन का पालन करना चाहिए।

हालांकि, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सीएम के बयान पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "अगर ये लोग 66 करोड़ लोगों की गिनती कर सकते हैं, तो मुझे बताएं कि सरकार खोए हुए 1,000 हिंदू भक्त भाइयों के नाम क्यों नहीं गिन सकती है।"

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network