Sunday 8th of December 2024

CM योगी की मिली बड़ी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस भूमिका में आएंगे नजर?

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 01st 2024 11:18 AM  |  Updated: November 01st 2024 11:18 AM

CM योगी की मिली बड़ी जिम्मेदारी, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस भूमिका में आएंगे नजर?

ब्यूरो: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव प्रचार शुरू हो गया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इन चुनावों में अहम भूमिका निभाएंगे। जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी महाराष्ट्र में 15 रैलियां करेंगे। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि सीएम योगी किन 15 विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के लिए प्रचार करेंगे। इससे पहले, सीएम योगी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में पार्टी के लिए प्रचार किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में आठ रैलियां करेंगे, गृह मंत्री अमित शाह 20 रैलियां और सीएम योगी आदित्यनाथ 15 रैलियां करेंगे। बीजेपी महाराष्ट्र विधानसभा की कुल 288 सीटों में से 148 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। सीएम योगी ने हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में जिन सीटों पर पार्टी के लिए प्रचार किया था, उनमें से अधिकतर सीटें पार्टी ने जीती थीं। आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 4 नवंबर तक नामांकन वापस लिया जा सकता है, जिसके बाद चुनाव प्रचार में तेजी आएगी। सीएम योगी बीजेपी के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल हैं।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network