ब्यूरो: Holi 2025: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में संतों, श्रद्धालुओं और अनुयायियों के साथ धूमधाम से होली मनाई। गोरखनाथ मंदिर परिसर में सीएम योगी के आसपास खूब गुलाल उड़ाया गया। संतों ने उन पर फूल बरसाए और आशीर्वाद दिया। इस बार सीएम योगी का लुक खास रहा। उन्होंने ब्लैक गॉगल्स पहन रखे थे, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।
होली का है एक संदेश- 'एकता से ही अखंड रहेगा देश'रंग, उमंग, उत्साह वाली होलीसमता, समरसता, सौहार्द वाली होलीअसत्य पर सत्य की विजय की होलीप्रदेश वासियों को 'रंगोत्सव' की पुनश्च शुभकामनाएं! pic.twitter.com/Yqzb5hdBWM
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 14, 2025
सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा – "रंग, उमंग, उत्साह और तरंग के पावन पर्व होली की आप सभी को शुभकामनाएं। होली का पर्व एकता का संदेशवाहक है, जो प्रेम और सौहार्द के साथ सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।"
देखें सीएम योगी की होली की तस्वीरें